अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह वार्ड नं दो निवासी पूनम सोनकर 22 वर्ष पुत्री इंद्रासन सोनकर शनिवार की रात लगभग 9 बजे अपने घर के सामने लगे शहतूत के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों की माने तो लड़की का घर में तथा आसपास पड़ोस में कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। इस संदर्भ में मृतका के पिता इंद्रासन ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतका के पिता ने चार युवकों को नामजद करते हुए अपनी बेटी को मार डालने का आरोप लगाया है। पिता ने आरोप लगाया कि शहतूत के पेड़ पर मेरी लड़की झूल रही थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से लड़की को नीचे उतारा गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद