आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी हेमन्त सिंह के निर्देश पर जिला महिला अस्पताल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। डा.विनय कुमार सिंह द्वारा बच्चियों की माता को बेबी किट वितरण किया गया।
जिला समन्वयक अनू सिंह ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 6 चरणों में आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना से बाल विवाह, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा का भी अंत होगा। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में बच्ची के जन्म के समय 2000, द्वितीय चरण में एक साल का टीकाकरण होने के बाद 1000, तृतीय चरण में पहली कक्षा में प्रवेश पर 2000, चतुर्थ चरण में कक्षा 6 में प्रवेश करने पर 2000, पांचवें चरण में कक्षा 9 में प्रवेश करने पर 3000 रुपए एवं छठवें चरण में स्नातक या 2 साल का कोई डिप्लोमा कोर्स करने पर 5000 रुपए इस प्रकार कुल 15000 रुपए का लाभ इस योजनान्तर्गत दिया जाता है। उन्होने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रिंकी सिंह एवं केस वर्कर ममता यादव उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार