संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के पब्लिक गर्ल्स डिग्री कॉलेज खानकाह सरायमीर में शनिवार को हुनर हाट मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा.सआदुज जफर अली (जिम्मी) ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के छात्राओं ने रंगोली बुर्ज खलीफा व चिकन कढ़ाई फास्ट फूड फ्रूट जूस सेवन स्टार बाबा ढाबा आदि का स्टाल लगाकर लोगों को अचंभित कर दिया।
बच्चियों ने अपने विद्यालय का हूबहू चित्र उतारकर लोगों को देखने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय की बच्चियों को संबोधित करते हुए शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्रो.अलाउद्दीन खान ने कहा कि इस विद्यालय में आने पर यह नहीं लगता कि यह विद्यालय देहात से संबंधित है। यहां देखने पर यह महसूस होता है कि बच्चियों के अंदर वह हुनर है जो देश दुनिया को दिखा सकती हैं। बच्चियों ने जो प्रदर्शन दिखा दिया है यह काबिले तारीफ है। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक शेख अब्दुल्ला को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस देहात क्षेत्र में देहात के बच्चियों को पढ़ने के लिए जो मेहनत कर दिया है आपने यह बहुत बड़ी बात है। इस विद्यालय से समस्त क्षेत्रवासियों को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। बच्चियों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। विद्यालय के प्रबंधक शेख अब्दुल्लाह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजदेव पांडेय, राशिद, शेख़ समा, फहीम, इंद्रजीत सिंह, मोहिद्दीन इस्लाही, हसीन खान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव