फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सड़क पर दौड़ने गयी छात्रा से गांव के ही युवक द्वारा छेड़खानी की गई। चिल्लाने पर जाति सूचक शब्दों के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। छात्रा के पिता ने बेटी के साथ कोतवाली फूलपुर में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है।
पीड़िता के पिता ने कोतवाली फूलपुर में लिखित तहरीर दी गयी है। उसका आरोप है कि उनकी पुत्री गुरुवार की सुबह 5 बजे गांव में ही सड़क पर प्रतिदिन की तरह दौड़ने गयी थी। इस बीच गांव का ही एक युवक उसे बुरी नीयत से खेत मंे घसीट ले गया। खेत में उसके साथ छेड़खानी करने लगा। छात्रा खेत मंे चिल्ला रही थी। इस बीच दुकान पर जाते समय चिल्लाने की आवाज सुनी, तो उधर जाने लगा। इस बीच आरोपी युवक छात्रा को छोड़कर, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर, जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। छात्रा अपने पिता के पास पहुंचकर आप बीती बतायी। आरोपी द्वारा छात्रा के पिता को भी जाति सूचक शब्दों के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गयी। इस संबंध में थाना प्रभारी फूलपुर व क्षेत्राधिकारी फूलपुर से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु मोबाइल नहीं लगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय