लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चौकी गांव के समीप सोमवार की देर शाम लगभग 6 बजे कार की टक्कर में 11 वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई।
करिया गोपालपुर गांव निवासी जयप्रकाश यादव की पुत्री आशी यादव 11 वर्ष अपने ननिहाल देवगांव जिवली मार्ग पर स्थित चौकी देवगांव में रहकर पढ़ाई करती थी। सोमवार की देर शाम 6 बजे के करीब आशी यादव कोचिंग सेंटर से क्लास करके अपने नाना के घर चौकी देवगांव पैदल जा रही थी। अचानक कार ने आंशी यादव को पीछे से टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में आसपास के ग्रामीणों की मदद से आंशी यादव को सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का एक छोटा भाई भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद