गिट्टी लदी ट्रक के धक्के से छात्रा की मौत

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर वापस घर आ रही छात्रा को गिट्टी लदी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। एसडीएम व तहसीलदार के समझाने बुझाने पर पौने तीन घंटे बाद जाम समाप्त किया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के बासूपुर निवासी दिव्यांग योगेंद्र यादव की 16 वर्षीय पुत्री आंचल बुधवार को ग्राम समाज इंटर कालेज जयनगर जिगिनी से कक्षा 9 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर साइकिल से घर आ रही थी। प्राथमिक विद्यालय जिगिनी के समीप पल्हना बाजार की तरफ से गिट्टी लदी ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी। कमर के नीचे ट्रक चढा दी जिससे बुरी तरह घायल हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक को रोकते हुए मेंहनगर पुलिस को सूचना देते हुए, एम्बुलेंस 108 के सहयोग से सीएचसी अस्पताल मेंहनगर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को पीजीआई चक्रपानपुर रेफर कर दिया गया। पीजीआई अस्पताल पहुंचे की छात्रा की मौत हो गई। मौत की सूचना व दिव्यांग माता पिता की हालत देख ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रक को अपनी अभिरक्षा में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। ग्रामीण मुवायजा की मांग करने लगे।
सूचना पाकर एसडीएम प्रशांत कुमार, तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आनन्द यादव, थाना प्रभारी संजय सिंह सहित तरवां, देवगांव, गम्भीरपुर पुलिस जाम स्थल पर पहुंच गये। एसडीएम व तहसीलदार के समझाने पर जाम समाप्त हुआ। मृतका के पिता ने ट्रक चालक के विरूद्ध तहरीर दी। मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतका दो भाई एक बहन में दूसरे नम्बर पर थी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *