पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा स्थित हनुमान गढ़ी निवासी आस्था मोदनवाल 12 वर्ष पुत्री गौतम मोदनवाल सोमवार की अपराह्न अपने घर से निकल कर कुछ लेने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी बीच पक्का पोखरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ई-रिक्शा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे आस्था ई-रिक्शा के नीचे फंस गई और कुछ दूर तक घसीटती चली गई। पास पड़ोस के लोगों ने देखकर चिल्लाना शुरू किया और किसी तरह से दौड़कर ई-रिक्शा को रोकना चाहा तब तक ई-रिक्शा चालक अपना रिक्शा लेकर फरार हो गया। आस्था गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन आस्था को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गए जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घायल आस्था का दवा उपचार शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। आस्था का एक हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया है। शरीर में और भी गंभीर चोटे आई हैं। आस्था भाजपा के नगर पंचायत बिलरियागंज के पूर्व अध्यक्ष सरवन मोदनवाल की भतीजी है। समाचार लिखे जाने तक आस्था के परिवार की तरफ से कोई तहरीर थाने पर नहीं दी गयी थी।
रिपोर्ट-बबलू राय