कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोलनापुर नत्थनपट्टी गांव में सर्पदंश से एक 25 वर्षीय युवती की मौत हो गयी। मृतक युवती का नाम कविता उम्र लगभग 25 वर्ष है।
गणेश निवासी मोलनापुर नत्थनपट्टी जिनकी पुत्री कविता जिसकी शादी भी हो गयी थी वह अपने मायके में कुछ दिनों से रह रही थी, ऐसे में मंगलवार को सांप ने कविता को डंस लिया। मृतक युवती को चार साल की बच्ची भी है। बीती संध्या विषैले सांप ने घर में ही कविता को डंस लिया। जिसके बाद परिजनों ने युवती को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गये जहाँ इलाज के दौरान युवती की मौत हो गयी, मृतक के पिता गणेश किसान है बहनों में अकेली थी और उसके चार भाई हैं, परिजनों ने शव को घर ले आये, परिजनों ने युवती के ससुराल वालों को सूचना दे दी है, इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-विजय कुमार