सर्प दंश से बालिका की मौत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक 7 वर्षीय बालिका की सर्पदंश से मौत हो गयी,वह घर के बरामदे में खेल रही हैं। भवानीपुर गांव निवासी सत्यम गौड़ की सात वर्षीय पुत्री अन्नया गौड़ अपने घर के बरामदे में खेल रही थी, घर का फर्स मिट्टी का था, उसमे साँप बिल था साँप विल बैठा था। जब अनन्या खेलते हुए बिल की तरफ पहुंची तो सांप उसमें से निकलकर अनन्या के पैर में काट लिया और पुनः इस बिल में जाकर छुप गया अनन्या रोते हुए यह बात अपनी मां को बताई मां आनन फानन में पास पड़ोस की मदद से अनन्या को अतरौलिया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर ग्रामीणों ने बरामदे में सांप को ढूंढने लगे जिसे एक बिल में पाया तो सांप पकड़ने वाले की मदद से सांप को पकड़ लिया। सपेरे ने बताया कि यह अभी जवान नागिन है मृतक अन्य अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी थी मृतक के पिता सत्यम गौड़ दिल्ली रहकर श्रमिक का कार्य करते हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *