माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के रेड़हा ग्राम सभा निवासी संजू पुत्री स्व० महेंद्र जिसकी उम्र 23 वर्ष थी। संजू गुरुवार सुबह अपने माता के साथ खेत में भूसा लाने के लिए गई थी संजू जैसे ही भूसा लेकर अपने मां के पास से कुछ ही कदम दूर पहुंची थी कि तभी अचानक उस पर आकाशीय बिजली गिरी बिजली गिरने से वह बुरी तरह से झुलस गई। पुत्री को देखकर उसकी मां जोर जोर से चीखने लगी जिसको सुनने के बाद वहां पर लोग इकट्ठा हुए और संजू को आनन फानन में अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद मृतक घोषित कर दिया। संजू तीन भाई बहन में दूसरे नंबर पर थी। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। और पूरी अस्पताल परिसर में चीख गुहार मच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर उसको पीएम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह