ट्रक के धक्के से बालिका की मौत, पिता घायल

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज में एनएच 233 पर भीरा चौराहे के पास ट्रक के धक्के से एक मोपेड सवार घायल हो गया जबकि मोपेड पर बैठी उसकी 6 वर्षीया पुत्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय खनन विभाग की गाड़ी द्वारा ट्रक का पीछा किया जा रहा था।
जहानागंज थाना क्षेत्र के सुंभी ग्राम निवासी मुन्ना 50 वर्ष पुत्र मोहम्मद महमूद अपनी 6 वर्षीया पुत्री रौनक के साथ बरदह थाना क्षेत्र के बकेश से वापस अपने घर जा रहा था। इसी बीच ट्रक का पीछा करते हुए खनन विभाग के अधिकारी एनएच 233 पर उपरोक्त स्थान पर पहुंचे और ट्रक को ओवरटेक करके गाड़ी भीरा चौराहे पर लगा दिए जिससे ट्रक चालक डिवाइडर में टकरा कर बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे मुन्ना और उसकी पुत्री रौनक दोनों बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने रौनक को मृत घोषित कर दिया और मुन्ना को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *