फाइनल मुकाबले में जीजीआईसी की छात्राओं ने मारी बाजी

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड लालगंज के अगेहता गांव स्थित रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजित तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटघर लालगंज की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खो-खो खेल में रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज की छात्राओं को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस उड़ाकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज मेहनाजपुर, यदुनाथ इंटर कॉलेज बहादुरपुर, श्रीकृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज, सुंदरलाल स्मारक इंटर कॉलेज श्रीकांतपुर, कंपोजिट विद्यालय अगेहता, एसबी इंटर कॉलेज लहुआ, गांधी इंटर कॉलेज कूबा, यूपीएस इंटर कॉलेज चिरकिहिट, रामसूरत इंटर कॉलेज अगेहता सहित लगभग 10 विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। अंत में विद्यालय प्रबंधक राजेश शुक्ला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य अमित शुक्ला, वरुण शुक्ला, फहीम अहमद, तरुण शुक्ला, विश्वनाथ यादव, रामसेवक यादव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। संचालन रामानंद सागर एडवोकेट ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *