आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा कन्वर्जेन्स विभागों (पंचायती राज, सिंचाई, उद्यान, वन विभाग, मत्स्य, पशुपालन विभाग आदि) की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मनरेगा के माध्यम से कार्यों को कराने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग अंतर्गत खड़ंजा निर्माण, नाली निर्माण मनरेगा के माध्यम से कराएं। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अंतर्गत नहरों की सिल्ट सफाई, मत्स्य विभाग के अंतर्गत तालाब निर्माण का कार्य मनरेगा से कराने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के उपरांत मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत जॉब कार्ड धारकों के माध्यम से पौधों को संरक्षित कराएं।
उन्होंने कहा कि विभागों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को चिन्हित कर मनरेगा के माध्यम से ग्राम पंचायतों के अंतर्गत कार्यों को कराने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत मनरेगा श्रम बजट में लिए गए स्कूलों में बाउंड्री वाल का निर्माण मनरेगा से कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने सभी मनरेगा कन्वर्जेंस विभागों से कहा कि अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप कराने हेतु अधिक से अधिक प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार