फसल बुवाई के पहले मृदा नमूने की करायें जांच

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकासखंड के सभागार में कृषि विकास के सुढ़रीकरण एवं आत्मा योजना के अंतर्गत खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन खंड विकास अधिकारी अतरौलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे रहे।
इस गोष्ठी में जिले से आए तकनीकी सहायक अनिल कुमार सिंह एवं कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा के कृषि वैज्ञानिक महेंद्र गौतम ने संबोधित किया। कृषक गोष्ठी में उपस्थित किसानों को खेती के उन्नतशील तरीके अच्छी बीजों की बुवाई एवं फसल सुरक्षा जिसमें मुख्य रूप से इस समय धान की फसल तैयार हो रही है इसे किस प्रकार से नुकसान से रोका जाए आदि विषयों पर गोष्ठी में उपस्थित किसानों को समझाया गया इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली किसान निधि में किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका निस्तारण कराया गया। कृषि वैज्ञानिक डॉ महेंद्र गौतम ने बताया कि अच्छी बीज की बुवाई करके किसान अच्छा उत्पादन कर सकता है इसके लिए किसानों को फसल बुवाई के पहले अपने मृदा नमूने की जांच करानी चाहिए उन्होंने कहा कि किसान उर्वरक के स्थान पर लिक्विड यूरिया एवं डीएपी का उपयोग करके खर्चे से जहां बच सकते हैं तो फसल के अच्छे उत्पादन होने से लाभ कमा सकते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक सहायक विकास अधिकारी कृषि विजेंद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर केंद्र प्रभारी धीरज मोर्य, डॉक्टर प्रेम शंकर, रमेश यादव, अरविंद, सूर्यभान सिंह, अमित शुक्ला, अजय कुमार, सुभाष चंद्र सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं भी मौजूद रही।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *