आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ से बचाव के संबंध में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि ड्यूटी में उन्ही कर्मचारियों को लगाया जाए, जो सजग एवं सतर्क हो।
उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिया कि बंधे पर हुए रेन कट एवं लीकेज प्वाइंट की मरम्मत अभी से करा लें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम बाढ़ चौकी, राहत केंद्रों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं पशुपालन विभाग को निर्देश दिया कि जो आवश्यक दवाएं हैं, उसकी व्यवस्था समय से कर लें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि जो एमओआईसी सक्रिय हैं, उनकी ड्यूटी स्वास्थ्य शिविर में लगाएं।
उन्होंने कहा कि नाव एवं गोताखोरों की सूची अभी से बना ले। उन्होंने विद्युत विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तार एवं खम्भे को सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सड़कों की वस्तु स्थिति का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जलस्तर बढ़ने की सूचना प्रसारित कराया जाय। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिया कि पिछले 15 वर्ष के जल स्तर की वृद्धि एवं बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों की सूची उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, संबंधित उप जिलाधिकारी, डीसी मनरेगा, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, जल निगम ग्रामीण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल