आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोरखपुर परिक्षेत्र में डाक विभाग की ओर से डाक दुर्घटना बीमा के लिए एक बार फिर से अभियान चलाया जाएगा। 28 एवं 29 अगस्त को आमजन को दुर्घटना बीमा से आच्छादित किया जाएगा। खास बात यह कि इससे कई तरह के लाभ दिए जाएंगे।
प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती, आईपीडी खर्च, ओपीडी एवं दैनिक भुगतान, इस बीमा में डॉक्टर से पोषण संबंधी सलाह एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श की भी सुविधा होगी। दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च, 10 दिन अस्पताल में रोजाना का एक हजार खर्च, किसी शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का 25,000 रुपये तक का खर्च, मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च मिलेगा।
गोरखपुर के पोस्टमास्टर जनरल गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर चलने वाले दो दिवसीय विशेष अभियान में ऐसे बीमाधारक जिनकी एक साल की बीमा की अवधि पूर्ण हो चुकी है, वह नवीनीकरण भी करा सकते हैं। अखिलेश कुमार ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 320, 559 और 799 रुपये के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का क्रमशः 5, 10 और 15 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कराएगा। इसके लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता होना अनिवार्य है। 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह निजी दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक/पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर क्रमशः 5, 10 और 15 लाख का कवर मिलेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राहक का आधार नम्बर एवं मोबाईल नम्बर होना अनिवार्य है। दुर्घटना बीमा सुविधा में पंजीकरण के लिए लोग अपने इलाके के डाकिया या नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल