आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में विद्यालय का 10वां स्थापना दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह विरेन्द्र जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि एके मिश्र अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सुरेन्द्र लाल एसपी सिटी ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल एवं प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने अन्य अतिथियों अनीता यादव प्रवक्ता अग्रसेन इंटर कालेज, रूचि अग्रवाल, डा.स्वास्ति सिंह, डा.सुभाष सिंह, को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। विद्यालय के जूनियर वर्ग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। स्वागत गीत की आकर्षक प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की झड़ी लगा दी। विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा अनुपम नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी गई। शंकर जी के डमरू नृत्य पर तो छात्राओं ने तो धमाल मचा दिया।
मुख्य अतिथि विरेन्द्र जायसवाल ने नन्हें-मुन्हें बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि छात्रों की तार्किकता का स्कूल में पोषण होना चाहिए। एक छात्र को जीवन में विपरीत खिंचाव और अशांति का सामना करते समय सामंजस्य स्थापित करना चाहिए। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही हमारे विद्यालय का लक्ष्य है। विशिष्ट अतिथि एके मिश्र ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों की अन्य गतिविधियों का विकास होता है। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि पुरस्कार वितरण प्रोत्साहन का मुख्य आयाम है। बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिए। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मधु पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार