फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। होली, रमजान व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों व स्थानीय पुलिस ने फुट मार्च कर अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया।
फूलपुर थाना क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था कायम करने एवं मतदातावो में भय का वातावरण समाप्त करने के उद्देश्य से थाना पुलिस द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल सीआईएसएफ फोर्स के साथ पैदल मार्च किया गया। थाना प्रभारी फूलपुर शशिचन्द चौधरी के नेतृत्व में थाना पुलिस बल व सीआईएसएफ के जवानों के साथ मिश्रित आबादी वाले गांव चमावा में प्रत्येक मुहल्ले में पैदल मार्च किया गया। वहीं नगर पंचायत फूलपुर के मुंशी दौलत लाल मार्ग, पुरानी मिर्चा मंडी, चूना चौक, शंकरजी तिराहा होते हुए पुरानी टाकीज रोडवेज होते हुए थाना कोतवाली पर समाप्त हुआ। थाना प्रभारी शशिचन्द चौधरी ने बताया कि पैदल मॉर्च का उद्देश्य आमजन के मन में सुरक्षा की भावना जागृत हो उपद्रवियों के मन में भय का वातावरण बना रहे, त्योहारों पर शान्ति बनी रहे। कहीं किसी प्रकार उपद्रव करने या दबंगई करने की शिकायत मिली तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर आदर्श यादव, अरविंद, अरविंद तिवारी, सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश पाण्डेय सहित सैकड़ों की सख्या में सीआईएसएफ व पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय