आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देव दीपावली के पावन अवसर पर शहर स्थित गौरीशंकर घाट पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर और तमसा तट पर हजारों दीपों की लौ से पूरा क्षेत्र आलोकित हो उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां तमसा की आरती में शामिल हुए और भक्ति भाव से दीपदान कर पुण्य अर्जित किया। बुधवार की सुबह से ही सामाजिक संगठनों व श्रद्धालु गौरीशंकर घाट दीप प्रज्जवलन की तैयारी में लगे नज़र आये। शाम होते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और गौरी शंकर घाट सभी ने दीप दान किया। सभी लोगों ने खुशहाली, परिवार की समृद्धि और लोक कल्याण की कामना की। देव दीपावली के अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुत की गई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल