बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा के उद्योग विद्यालय इंटर कालेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर बालक वर्ग में दौड़ में गौरव कुमार प्रथम, दिलीप राजभर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में गौरव यादव को प्रथम, दिलीप राजभर ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
1500 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में सूर्ययोधन ने प्रथम, अंकित प्रजापति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग में सकीना बानो ने प्रथम, अमीषा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर बालिका वर्ग में सकीना बानो प्रथम, अमीषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालिका वर्ग में रिंकी वर्मा रायपुर प्रथम, शिवांगी राव को द्वितीय स्थान मिला। लंबी कूद में गौरव ने प्रथम स्थान, अजय को द्वितीय स्थान, गोला क्षेपण में बालक वर्ग में कंत विजय वर्मा प्रथम स्थान हासिल किया। जूडो में लकी प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी अनीश कुमार मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने फीता काट कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत किया। कहा कि खेल से शरीर और दिमाग स्वस्थ होता है। शिक्षक उदय राज यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर प्रेमचंद्र यादव, मुनीर अहमद, सीताराम, दयाराम, कन्हैया यादव, राहुल वर्मा, अखिलेश चंद्र वर्मा, सोहराब अली, लालजी जायसवाल, राजकुमार, रमेश सिंह, लालधारी, गया प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह