अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के सिकरौरा गांव में प्रशासन का बुलडोजर गरजा और अवैध अतिक्रमण हटाया गया। गांव में नवीन परती की भूमि पर चहारदीवारी शौचालय व टीनशेड डालकर कब्जा किया था। संपूर्ण समाधान दिवस की गयी शिकायत पर अतिक्रमण हटाया गया।
शनिवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक अनिल सिंह व लेखपाल रीता गौतम के नेतृत्व में गठित राजस्व की टीम द्वारा सगड़ी संपूर्ण समाधान दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र की जांच कर गाटा संख्या 64 जो नवीन परती के रूप में 83 हेक्टेयर दर्ज है। जिस पर शरद सिंह पुत्र शिवपूजन व शंकर पुत्र सुखई निवासी सिकरौरा द्वारा चहारदीवारी टीनशेड व शौचालय बनाकर वहीं नाद खूंटा व पुआल रखकर कब्जा किया गया था। उसको राजस्व निरीक्षक अनिल सिंह व लेखपाल रीता गौतम द्वारा बुलडोजर से हटवाया गया। इस दौरान गांव के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे जो अवैध कब्जे को लेकर आपस में भांति-भांति की चर्चा करते रहे।
रिपोर्ट-फहद खान