संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में सरायमीर पुलिस ने एक गिरोह के पांच लोगों के ऊपर गैंगस्टर की कारवाई की।।
सरायमीर इंस्पेक्टर यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि 15 अगस्त 23 को विजय प्रताप सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी मुबारकपुर अतरडीहा थाना मुबारकपुर श्याम कुमार यादव पुत्र रामआजोर यादव निवासी हासा पुर कला थाना अहिरौला संतोष कुमार सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह निवासी निकामुद्दीन पुर थाना निजामाबाद निखिल पाठक पुत्र मिथलेश पाठक निवासी दरिखाशेख अहमद पुर थाना सरायमीर व आशुतोष यादव पुत्र वेद प्रताप यादव निवासी आराजी कनैथा थाना सरायमीर ने अपने को यस ओ जी पुलिस टीम बता कर दो व्यक्तियों को अपने काले रंग के स्कॉर्पियो में बैठा लिए एक ने अपहरण कर्ताओं के चंगुल से स्कॉर्पियो से उतरकर भाग निकला इन पांचो ने अपराह्न किए गये व्यक्ति को संजरपुर स्थित माधवन ढाबा पर लाकर गैंग का लीडर विजय प्रताप सिंह ने असला सटाकर बोला कि एक लाख की व्यवस्था करो नहीं तो मार कर फेंक देंगे पुलिस से बचने के लिए अपराहन किए गए व्यक्ति को स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर सरायमीर की तरफ कुछ दूरी पर लाकर धक्का देखकर गाड़ी से बाहर फेंक दिया गया उसके जेब से मोबाइल व 2200 रुपए निकाल लिया गया जब पुलिस ने इस मामले की जांच किया तो पांचो दोषी पाए गए जिनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया जिसमें से श्याम कुमार यादव पुत्र रामअजोर निवासी हासा पुर कला थाना अहरौला जेल से छूटकर बाहर आया है बाकी चार लोग अभी जेल में ही हैं सभी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट-राहुल यादव