आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना कंधरापुर अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में घटित हत्या की घटना में 4 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। चारों अभियुक्त जेल में निरूद्ध हैं।
बीते 20 सितम्बर को थाना कन्धरापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहरपुर में हत्या की घटित घटना के सम्बन्ध में थाना कन्धरापुर पर सुशील यादव उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव, काजू शर्मा उर्फ मनीष शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा, चन्दन यादव उर्फ बंगू पुत्र राम सागर यादव व संजीव उर्फ मोनू यादव पुत्र रामनयन यादव निवासीगण हरिहरपुर थाना कन्धरापुर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में चारों अभियुक्त जेल में निरूद्ध है। उपजिलाधिकारी न्यायिक व तहसीलदार सदर तथा प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर मय पुलिस फोर्स की उपस्थिति में मुकदमा उपरोक्त के मुख्य हत्या आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी का ग्राम हरिहरपुर की पोखरी की जमीन पर बने बाउन्ड्रीवाल व मकान का ध्वस्तीकरण कराया गया था। सोमवार को गैंग लीडर सुशील यादव उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव, काजू शर्मा उर्फ मनीष शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा, चन्दन यादव उर्फ बंगू पुत्र राम सागर यादव, संजीव उर्फ मोनू यादव पुत्र रामनयन यादव निवासीगण हरिहरपुर थाना कन्धरापुर के विरुद्ध थाना कंधरापुर पर गैंगेस्टर ऐक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार