संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सरायमीर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं मंे चालान कर दिया।
बीते 14 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन उपनिरीक्षक राजीव कुमार थाना सरायमीर द्वारा बरामदगी के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम बनाम तालिब पुत्र मतीउद्दीन व आकिब पुत्र अशफाक निवासीगण फरिहा थाना निजामाबाद पंजीकृत कराया गया था। उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में थाना स्थानीय पर अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त तालिब पुत्र मतीउद्दीन निवासी फरिहा थाना निजामाबाद को संजरपुर बाजार से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त तालिब पुत्र मतीउद्दीन को संबंधित धाराओं मंे चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव