होली मिलन समारोह में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। होली मिलन समारोह में माहुल नगर पंचायत के व्यापारी शामिल हुए। होली मिलन समारोह में लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया, और आपसी गिला शिकवा भुलाकर लोग गले मिले। इसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली
मुख्य अतिथि माहुल चौकी प्रभारी लाल बहादुर बिंद का माहुल वैश्य के नगर अध्यक्ष सुजीत जायसवाल आशु ने अबीर गुलाल और माल्यार्पण कर स्वागत किया। माहुल पुलिस चौकी प्रभारी लाल बहादुर बिंद ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द और प्रेम का प्रतीक है। होली के पर्व से सभी को आपसी जीवन को जीने का ढंग सिखाता है। जिस ढंग से सभी रंग में अनेक सुंदरता छिपी रहती है। उसी ढंग से सभी रंग हमे सभी लोगो के साथ जीवन जीने का ढंग सिखाता है। नगर अध्यक्ष सुजीत जायसवाल आशु ने कहा कि होली का पर्व हमे सामाजिक जीवन में पूरे समाज को एक साथ जीवन जीने का ढंग सिखाता है। होली आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्वक एक साथ होली मनाने का पर्व है। सभी धर्मों को एक साथ मिलकर सभी का सम्मान करते हुए होली का पर्व मनाने की सीख देता है। इस अवसर पर सलमान कुरैशी, अखिलेश अग्रहरि, सरवन मोदनवाल, संदीप अग्रहरि (दीपू), घनश्याम सोनी, रोहित बिंद, बृजेश मौर्या, छुट्टन साहू, गुड्डू गौड़, गोपाल राजभर, महेंद्र चौधरी, शैलेश शर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सुजीत जायसवाल आशु और संचालन सलमान कुरैशी ने किया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *