तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पल्हना विकास खंड के पित्तथोरपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान ने विकास की गंगा बहा कर एक नई मिसाल पेश की है। ग्राम सभा के प्रधानपति अशोक सिंह ने ग्राम सभा में इतना सुंदर विकास किया है कि देखने लायक बनता है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि सरकार इतनी सारी योजनाएं चला रही है सभी लोग अपने ग्राम का विकास करें क्योंकि जब तक गांव विकसित नहीं होगा देश कैसे विकसित होगा। ग्राम में इनके द्वारा सामुदायिक शौचालय, अमृत सरोवर, कचरा घर, पंचायत भवन, इंटरलॉकिंग का सुंदर कार्य कराया गया है जो देखने लायक बनता है। अन्य प्रधानों के लिए भी एक मिसाल है। उन्होंने बताया कि सभी प्रधान आपसी ताल-मेल बैठाकर अपने-अपने गांव का विकास करें क्योंकि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा। इस मौके पर पल्हना विकास खंड के सभी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दीपक सिंह