इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रमजान के मुकद्दस महीने का आखरी अशरा चल रहा है। जिसमें इफ्तार की दावतों का सिलसिला जोरों पर है। कहीं हाजी सगीर अंसारी, तो कहीं बदरुद्दीन शेख, तो कहीं नसीम शाह, तो कहीं नसीम सिद्दीकी सहित दर्जनों लोगों ने बारी बारी से मस्जिदों में सैकड़ों लोगों को इफ्तार की दावत दी। इसी क्रम में जामा मस्जिद अतरौलिया व सामुदायिक भवन अतरौलिया में पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल, सभासद सद्दाम हुसैन, सभासद जावेद कुरैशी, सभासद तजम्मुल हुसैन द्वारा इफ्तार पार्टी की दावत दी गई।
जामा मस्जिद अतरौलिया की गली में इफ्तार पार्टी के प्रोग्राम में समाजवादी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, नगर पंचायत अतरौलिया चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर, रज्जाक अंसारी, सैयद शादाब और अन्य लोग मौजूद रहे। गंगा जमुनी तहजीब का मंजर इस वक्त देखने को मिला। सैकड़ों लोगों ने खजूर से रोजा खोल कर अल्लाह का शुक्रिया और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर सभासद तजम्मुल हुसैन, गन्ना चेयरमैन राधेश्याम यादव, प्रधान कमला यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रजीत यादव, अंसारुल हक अंसारी, हाजी सगीर अंसारी, बदरुद्दीन शेख, इश्तियाक अंसारी, मुस्ताक अहमद मंसूरी, लालू अंसारी, अजीजुर्हरमान अंसारी, नसीम शाह, नसीम सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *