रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र में स्थापित विघ्नहर्ता गणेश जी की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन कर भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा।
रानी की सराय क्षेत्र मंे गणेश उत्सव की धूम मंे बढ़ावा हुआ है। पहले नाम मात्र जगहों पर प्रतिमा स्थापित होती थी अब एक दर्जन जगहों पर हो रही है। क्षेत्र के नई गांव में छोटेलाल राजभर ने मुम्बई से प्रतिमा मगंवाई और लोगो ने स्थापना की। पूजन अर्चन से वातावरण भक्तिमय रहा। गाजे बाजे के साथ अगले बरस फिर आना उद्घोष और जयघोष के साथ विसर्जन कर दिया गया। भंडारे मंे लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। यह क्रम क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी चला। इस दौरान संतोष राजभर, मनोज राजभर, अजीत राजभर, प्रदीप राजभर, रमोद राजभर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा