गणेश चौथ आज, सजाया गया बड़ा गणेश मंदिर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विघ्नविनाशक प्रथम पूज्य भगवान गणेशजी का जन्मोत्सव (माघी संकष्ठी चौथ) 10 जनवरी मंगलवार को बड़ा गणेश मन्दिर रामघाट (लालडिग्गी बांध) में धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मन्दिर के महंथ राजेश मिश्र ने कहा कि प्रातः 10 बजे से भगवान का भव्य अभिषेक एवं आरती के उपरान्त दर्शन-पूजन का कार्य प्रारम्भ होकर रात्रि 8.22 बजे जन्म आरती एवं रात 10 बजे शयन आरती तक उत्सव रहेगा।
उन्होंने कहा कि तैंतीस कोटि देवताओं में श्री गणेशजी का जो महत्व दृष्टिगत होता है, वह सभी से विलक्षण है। किसी भी देव की आराधना के आरम्भ में, किसी भी सत्कर्मानुष्ठान में, किसी भी उत्कृष्ट से उत्कृष्ट एवं साधारण से साधारण लौकिक कार्य में भी भगवान गणपति का स्मरण, उनका विधिवत् अर्चन एवं वन्दन किया जाता है। यह परमश्रेष्ठ भवभयहरण, मंगलकरण, सुभगचरण श्रीविनायक को ही प्राप्त है। श्रीगणेश जी की असीम महिमा एवं उनके परम दिव्य मंगल-स्वरूप का मधुर वर्णन श्रुति स्मृति-पुराण-तन्त्र-सूत्रादि ग्रन्थों में विस्तृत रूप से प्रतिपादित है। इनके मंगलमय पावन-विग्रह के दर्शन तथा स्मरण मात्र से ही त्रिविध पाप-ताप एवं विविध उग्रतम अन्तरायों का ध्वंस सहज में ही हो जाता है। श्रेष्ठ किंवा सामान्य अनुष्ठेय कार्य के प्रारम्भ, मध्य और अन्त में श्रीगणपति भगवान् का स्मरण न हो तो समारम्भ किये हुए कार्य की सम्पन्नता कठिन हो जाती है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *