आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के लालडिग्गी बांध स्थित गणेश मंदिर पर सुबह से ही भगवान गणेश का दर्शन करने के लिए महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की भीड़ लगी रही। सभी भक्तों ने भगवान गणेश का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
शहर के लाल डिग्गीबांध स्थित गणेश मंदिर पर गणेश चतुर्थी धूम-धाम से मनायी गयी। इस मौके पर सुबह से ही भक्तो की भीड़ दर्शन करने के लिए लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की रही महिलाएं सुबह से ही निराजल व्रत रखकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। गणेश मंदिर पर दोपहर बाद महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी लोग कतारवद्ध होकर भगवान का दर्जन पूजन किया। नववर्ष की पहले गणेश उत्सव पर काफी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को फल फूल लड्डू दूप इत्यादि चढ़ाकर पूजन अर्चन किया। गणेश चतुर्थी के दिन जो कोई भी गणपति की उपासना करता है उसके जीवन के संकट टल जाते हैं. साथ ही संतान की प्राप्ति होती है और संतान संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं इस बार सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी को मनाया गया। गणेश चतुर्थी का हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व है। यह त्यौहार हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार मनाया जाता है जिसमें कहा गया है कि गणेश चतुर्थी भगवान गणेश का जन्मदिन है। भगवान गणेश को सभी बाधाओं को दूर करने वाला मानते हैं। लोगों का मानना है कि भगवान गणेश हर साल समृद्धि और सफलता लेकर आते हैं।
इनसेट-
भक्तों के लिए की गयी थी प्रसाद की व्यवस्था
आजमगढ़। गणेश चतुर्थी पर जो भी महिला पुरुष भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद बाहर आ रहे थे सभी के लिए मंदिर के महंत राजेश मिश्रा द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी। मंदिर परिसर से निकलने के बाद ही सभी लोगों को मंदिर के व्यवस्थापकों द्वारा प्रसाद का वितरण किया जा रहा था।
इनसेट-
सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही पुलिस
आजमगढ़। गणेश चतुर्थी पर गणेश मंदिर परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस पर्वपर भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के लिए महिलाओं की भीड़ अधिक रहती है इसलिए मंदिर परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से महिला कांटेबल भी लगायी गयी थी जिससे की महिलाओं को दर्शन व पूजन करने में कोई परेशानी न हो सके।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार