लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले की पुलिस टीम ने एक बार फिर अपनी मेहनत और मुस्तैदी से लोगों का विश्वास जीता है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल मोहम्मद शोएब ने अक्टूबर महीने में चोरी या गुम हुए कुल 25 मोबाइल फोन बरामद कर एक मिसाल पेश की है। इन सभी मोबाइलों को 2 नवंबर को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वितीय द्वारा मोबाइल स्वामियों को उनके सुपुर्द किया जाएगा।
गंभीरपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। कांस्टेबल मोहम्मद शोएब ने तकनीकी विश्लेषण, सर्विलांस और सतत प्रयासों के माध्यम से विभिन्न स्थानों से इन 25 मोबाइलों को खोज निकाला। इन मोबाइलों की बरामदगी से न केवल पीड़ित लोगों के चेहरे पर खुशी लौटी है, बल्कि पुलिस की सकारात्मक छवि भी और मजबूत हुई है। मोबाइल फोन बरामद कर लौटाना पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को और मजबूत करता है। लोग पुलिस कर्मी की सराहना करते हुए कह रहे हैं कि भविष्य में भी इसी तरह की जनहितकारी पहल जारी रहनी चाहिए।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हुई यह सफलता यह साबित करती है कि यदि पुलिस टीम संगठित रूप से और समर्पण के साथ कार्य करे तो किसी भी चुनौती को आसानी से पार किया जा सकता है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद