गजेन्द्र सिंह का गढ़वल गांव में हुआ स्वागत

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोपालपुर विधानसभा के ग्राम सभा गढ़वल मे ंअखिलेश कुमार सिंह बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति आज़मगढ़ के आवास पर गजेंद्र सिंह जीटीवी डायरेक्टर, सारेगामापा, अंताक्षरी, के प्रोड्यूसर, के आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अखिलेश कुमार सिंह ने गजेंद्र सिंह का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया। साथ मंे आये रविन्द्र सिंह प्रांतीय मंत्री शिक्षणेत्तर संघ, उदय सिंह प्रबंधक को भी अंग वस्त्र भेंट किया। तत्पश्चात गजेंद्र सिंह ने संजय पांडेय राष्ट्रीय मंत्री आइडियल जनर्लिस्ट एसोसिएशन का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग गजेंद्र सिंह को पाकर अत्यधिक खुश और गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। गजेन्द्र सिंह ने कहा कि आजमगढ़ में खिलाड़ियों को नेशनल स्तर पर ले जाने का काम व आजमगढ़ के विकास में जो भी हो सकता है हम करके दिखाएंगे। इस मौके पर अशोक सिंह प्रान्त परियोजना प्रमुख गोरक्ष प्रान्त, जनार्दन सिंह समाजसेवी, मुन्नू सिंह पेशकार, बृजेश वर्मा समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *