फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के चयनित गांवों में पांच माह बाद भी अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण नहीं हो सका है। जबकि सरकार द्वारा प्राथमिकता के स्तर पर अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण का आदेश दिया गया है।
फूलपुर ब्लाक क्षेत्र में वर्तमान समय में तीन गांवों में अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक गांव में 24 लाख 11 हजार 640 रुपये खर्च किया जाना है। वर्ष 2024-25 में अंत्येष्टि स्थल के लिए ब्लाक क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों सलाहुद्दीनपुर, गदाईपुर एवं चामवां का चयन किया गया है। इन ग्राम पंचायतों के खाते में सरकार द्वारा धन आवंटित कर दिया गया है। सभी गांवों में निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारियों व प्रधान की शिथिलता के कारण पांच माह होने को है किसी भी ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।
ग्राम पंचायत चमावा के प्रधान महताब आलम ने बताया कि वर्षा और नदियों के जल स्तर बढ़ने एवं जगह जगह जलजमाव के कारण कार्य में बिलम्ब हुआ है।
इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत फूलपुर उमाकान्त पाठक ने बताया कि सभी सचिव को निर्देशित किया गया है। अंत्येष्टि स्थल के निर्माण की स्थिति से अवगत कराएं। अवशेष निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करायें।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय