फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक का गांव उद्पुर में सपा सरकार में कब्रिस्तानकी बाउंड्री व अंत्येष्टि स्थल बनाने की योजना शुरु की गई जिसमें उद्पुर ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए चयन किया गया। वर्ष 2014-15 में शासन से तेरह लाख रुपया स्वीकृत होकर ग्राम सभा खाते में धन आवंटित हुआ और अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य प्रधान अनिता यादव व ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव द्वारा शुरू करा दिया गया। अंत्येष्टि स्थल बनने से खरीददार बिशेष वर्ग के लोग कतराने लगे जिससे सपा सरकार में अपनी अच्छी पकड़ रखने वालों ने कार्य रुकवा दिया। फिर वोट की राजनीति में कार्य रुकता ही गया जबकि दूसरे समुदाय द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जब कि आठ लाख रुपया अंत्येष्टि स्थल पर खर्च किया जा चुका है। पांच लाख रुपया ग्राम सभा खाते में भी है और सरकार भी बदल गयी। पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। वही फूलपुर ब्लाक के भेड़िया गाव में नया अंत्येष्टि स्थल बन रहा है। परंतु उद्पुर गाव में अधूरे अंत्येष्टि स्थल की सुधि कोई नही ले रहा है। इस सम्बंध में खण्ड बिकास अधिकारी बाबूराम पाल ने बताया कि सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी को पत्र लिखकर पत्रावली व मेजरमेंट बुक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। पत्रावली प्राप्त होने के बाद स्थिति से अवगत हो कर कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय