आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक हुई। जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा हरिऔध कला केन्द्र में परिषद कार्यालय की स्थापना कराये जाने एवं नियमित कार्यालय का संचालन कराने हेतु जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के लोगो एवं पर्यटन को नई गति प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के पर्यटन स्थलो, प्राकृतिक, पौराणिक, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों तथा अल्प ज्ञात परन्तु अत्यधिक संभावना युक्त पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
मुख्य कोषाधिकारी/कोषाध्यक्ष ने बताया कि कुलसचिव भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रस्ताव पर भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान आजमगढ़ के साथ एमओयू करके ग्राम हरिहरपुर में तीन दिवसीय कजरी महोत्सव के आयोजन हेतु शासन द्वारा एक करोड़ प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि हरिहरपुर कजरी महोत्सव 2024 का कार्यक्रम भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा सम्पन्न कराये जाने में अपेक्षित सहयोग जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाय। आगामी सितम्बर माह में आजमगढ़ महोत्सव आयोजित करने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाय, साथ ही उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मेंहनगर महोत्सव के लिए उपलब्ध करायी गयी धनराशि से मेंहनगर महोत्सव 2024 आयोजित कराने हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की जाय।
हरिऔध कला केन्द्र के आडिटोरियम का किराया बढ़ाये जाने हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव पर विचार करने के उपरान्त निर्णय लिया गया कि 4 घण्टे के लिए बुकिंग का किराया 13800 रूपये यथावत रहेगा तथा 8 घण्टे बुकिंग के लिए किराया निर्धारित करने हेतु प्रस्ताव दिया जाय और एलईडी स्क्रीन लगने के बाद उसका किराया अलग से निर्धारित कराया जाय।
जनपद में पर्यटन विभाग की 10 क्रियाशील संचालित परियोजनाओं पर चल रहे कार्य की अद्यतन स्थिति सन्तोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्ता व्यक्त की गयी और कार्यदायी संस्था यूपीएसटीडीसी के अपर परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित करते हुए परियोजना के कार्याे को ससमय गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल