आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला मंगरावां मार्ग में बिना निर्माण पूर्ण कराये भुगतान कराने व खराब गुणवत्ता तथा अधूरे निर्माण के कारण जनता को आयेदिन हो रही परेशानियों के निवारण के लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर कार्रवाई की मांग की।
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने बताया कि कोटिला मंगरावां सड़क 9.7 किमी का निर्माण ग्रामीण विकास मंत्रालय का कार्य मेसर्स दीप कंस्ट्रक्सन एलएलपी लखनऊ द्वारा करवाया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा रोड पर बोर्ड लगाकर 14 मई 2024 को कार्य पूर्ण दर्शाया गया है जबकि वास्तविकता यह है कि रोड अभी तक बना ही नहीं है। लगभग एक किमी के आसपास ही बना है जिसकी गुणवत्ता बहुत ही खराब है। रोड पर जगह-जगह मिट्टी व गिट्टी बेतरतीब फैली हुई है। इससे स्पष्ट है कि भुगतान भी अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा करवा लिया गया है। उक्त प्रकरण कीजांच कराकर तत्काल दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाहीकरते हुए अधूरे निर्माण को एक माह के अन्दर पूर्ण कराया जाय। अन्यथा पार्टी ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार