फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली के मुड़ियार में सड़क के किनारे लगभग 50 आम के फलदार वृक्षों को वन माफिया काट ले गए। पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से 50 आम के फलदार वृक्षों के कट जाने की चर्चा लोगों मंें बनी हुई है। a
फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार गांव निजामाबाद तहसील के मिर्जापुर ब्लाक अंतर्गत पड़ता है और मुहम्मदपुर वन रेंज क्षेत्र में आता है। फूलपुर-निजामाबाद रोड पर स्थित मुड़ियार में यह आम की बाग मशहूर है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से एक अहाता में 50 फलदार आम के पेड़ को वन माफिया काट ले गये। इस ढंग आम के फलदार वृक्षों के कटने की चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है। इस सम्बंध में पूछने पर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। इस सम्बंध में मुहम्मदपुर वन क्षेत्राधिकारी अभय नारायण सिंह का कहना है कि हमें नहीं मालूम है कि मुड़ियार में आम की बाग कट गयी है। इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। सरकार जहां प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों खर्चकर पौध रोपण अभियान चला कर पौध रोपण कराकर पर्यावरण सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी के आखो के सामने फलदार पौधों का कटना दुर्भाग्यपूर्ण है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय