दोस्तों-रिश्तेदारों का हुआ आमना-सामना, जाना एक-दूसरे का हाल

शेयर करे

दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के चितारा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित मेले में रविवार को उत्साह का माहौल दिखा। एक ओर लोगों ने मेले का आनंद लिया, तो दूसरी ओर दोस्तों और रिश्तेदारों का आमना-सामना हुआ तो एक-दूसरे का हाल-चाल लिया गया। लंबे इंतजार के बाद चितारा गांव का मेला रविवार को अपने पुराने स्थान पर लगा। मेले में झूला, चरखी, ब्रेक डांस, कार्टून झूला आदि का छोटे बच्चों तथा महिलाओं ने आनंद उठाया तो वहीं बच्चों व महिलाओं ने चाट, चाऊमीन, बर्गर तथा पानी पूरी का स्वाद चखा। मेले में तरह-तरह के सामानों की दुकानें लगाई गई थीं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से केले की बिक्री की जा रही थी। बच्चों द्वारा गुब्बारे बांसुरी तथा खिलौनों की भारी खरीद की जा रही थी एवम महिलाओं द्वारा दऊरी, सूप तथा अन्य रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की खरीद की जा रही थी। मेले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने संभाली। मेला समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव भी वालंटियर के साथ निगरानी करते दिखे।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *