260 दिब्यागजनों को वितरिह हुआ निःशुल्क ट्राइसाइकिल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरिऔध कला केन्द्र, आजनगढ़ के प्रांगण में पूर्व से चिन्हित कुल 260 दिव्यागजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल का वितरण सांसद सदर दिनेश लाल यादव (निरहुआ) द्वारा किया गया किया गया।
सांसद ने बताया कि दिव्यांगजनों में बहुत प्रतिभा होती है। प्रदेश सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार का प्रयास है कि कोई दिव्यांगजन उपकरणो एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहें।
शशांक सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण आधिकारी, आजमगढ़ द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी, तथा उनके द्वारा बताया गया कि पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंगों सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन करते समय दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि आयु प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड, हाईस्कूल मार्कशीट), पहचान प्रमाण-पत्र (वोटर आईडी, हाईस्कूल मार्कशीट, यूडीआईडी कार्ड), आय प्रमाण-पत्र (शहरी क्षेत्र 56460 रुपया वार्षिक एवं ग्रामीण क्षेत्र-46080 रुपया वार्षिक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होगी। आज के वितरण कैम्प में सांसद प्रतिनिधि राजेश भगत एवं रिशु, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्यालय सहायक सुरेन्द्र लाल गौतम, जितेन्द्र प्रजापति, बचपन डे-केयर सेन्टर आजमगढ़ के सुबाष चन्द्र समन्वयक, ब्रजभूषण त्रिपाठी, सुनन्दा तिवारी विशेष शिक्षक आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *