कांवरियों के लिए की गयी निःशुल्क जलपान व्यवस्था

शेयर करे

आजमगढ़। स्थानीय नगर के शिवाजी मेन चौक पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्तों के लिए निःशुल्क जलपान की व्यवस्था किया गया था। रविवार रात से लेकर सोमवार को दिन भर शिव भक्तों का रेला चलता रहा। इस दौरान हर हर महादेव और बोलबम भोलेनाथ के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।
पौराणिक स्थल तमसा मंजूषा संगम तट ऋषि दुर्वासा धाम एवं प्राचीन स्वयं प्रगट झांरखण्ड महादेव मकसुदिया का दर्शन करते हुए कांवरिया जल लेकर बेलवाई धाम के लिए रवाना हुए। रास्ते में माहुल नगर पंचायत के शिवाजी मेन चौक भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंशु द्वारा शिव भक्तों के लिए निःशुल्क जलपान व्यवस्था किया गया था। सर्वप्रथम शिव भक्त कांवरियों का गर्म पानी से पैर को शिव भक्तों द्वारा धोया गया। कांवरियों के विश्राम की भी व्यवस्था किया गया था। माहुल में रविवार रात से लेकर सोमवार दिनभर शिव भक्त कांवरियों का जमघट चलता रहा। कांवरियों की सेवा में लालू मोदनवाल, रितेश मोदनवाल, अंकित अग्रहरि, सचिन मोदनवाल, दिनेश अग्रहरि, मोहन मोदनवाल, कमलेश अग्रहरि, अतुल मोदनवाल, प्रीतम मोदनवाल, राहुल प्रजापति, पंकज मद्धेशिया, संतोष सोनी आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *