माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर उत्साह तो हर तरफ दिखा, लेकिन माहुल बाजार की कुछ अलग ही व्यवस्था रही। शिवाजी मेंन चौक पर पर लगाई गई राखी की दुकान पर दिव्यांग भाई-बहनों के साथ फौजियों के लिए मुफ्त में राखी के साथ मिष्ठान का भी वितरण किया जा रहा था। माहुल नगर पंचायत के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर राखी और मीठे की दुकानों से बाजार गुलजार रहा। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंशु ने बताया कि नगर के शिवाजी मेन चौक पर पर लगाई गई दुकान से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर फौजी और दिव्यांग भाई-बहनों को उपहार स्वरूप राखी और मीठा निःशुल्क दिया जा रहा है। इसी क्रम में गनवारा, निजामपुर, बरामदपुर, फुलवरिया आदि बाजारों में भी देर रात तक राखी और मीठे के दुकानों पर भीड़ रही।
रिपोर्ट-श्यामसिंह