आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नीमा स्थापना सप्ताह के तहत नीमा आज़मगढ़ और आरके आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज सठियांव के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सठियांव बाजार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आरके आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य और नीमा के वरिष्ठ सदस्य डा.केएन यादव, पूर्व अध्यक्ष डा.डीडी सिंह, डा.सौरभ यादव, डा.प्रेम प्रकाश राय, डा.अमित कुमार, डा.अखिलेश शुक्ला, डा.राहुल पांडेय, डा.कविता दत्ता, डा.राजेश श्रीवास्तव, डा.अवधेश यादव ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच किया। तत्पश्चात सभी मरीजों को निःशुल्क दवा भी दी गई। शिविर में कुल 267 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया।
डा.डीडी सिंह ने कहा कि 7 अप्रैल को डब्लूएचओ का स्थापना दिवस है और 13 अप्रैल को नीमा का स्थापना दिवस है। अतः इस साल 7 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक नीमा स्थापना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत नीमा आजमगढ़ और आर.के. आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के सहयोग से यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर आकाश यादव, सतीश कुमार, अवनींद्र यादव, अनामिका यादव, अंकित यादव, रंजीत कुमार, सर्वानंद प्रजापति, कृष्ण मोहन चौधरी सहित इंटर्नशिप के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल