आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दशम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की तरफ से चेयरमैन डा.अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर भंवरनाथ मंदिर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर औषधि वितरण किया गया।
चिकित्सा शिविर में 175 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण किया गया। शिविर में डा.विभूति मिश्रा, डा.राघवेंद्र सिंह, डा.आस्था वर्मा, डा.पिंकी, डा.सिम्मी, डा.रुद्रमणि दीपक, डा.वेद प्रकाश, नोडल ऑफिसर डा.विनोद एवं प्राचार्य डा.सच्चिदानंद और अंतिम वर्ष के छात्र उपस्थित रहे। शिवालिक सेवा ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डा.शौर्य विक्रम सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में आयुर्वेद के महत्व, स्वास्थ संरक्षण तथा रोग निवारण के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम में सभी छात्रों, शिक्षकों और चिकित्सा कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जन सामान्य को आयुर्वेद अपनाने का संदेश दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार