बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर महात्मा गांधी के जयंती के पूर्व एक अक्टूबर को निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। डॉ.मनीष त्रिपाठी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मोहन लाल द्वारा विभिन्न तरह की बीमारियों से ग्रसित 300 से ज्यादा मरीजांे का फ्री मेडिकल चेकअप किया गया और निशुल्क दवा भी दी गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभी तक तो लोग सही रूप से इलाज करने के लिए जाने से कतराते थे लेकिन जब उन्हें जानकारी हुई कि ऑर्थाे सर्जन डॉ.मनीष त्रिपाठी उनके गांव उनके मोहल्ले के करीब आ रहे हैं तो लोगों का ताता लग गया। हर एक मरीज को सही रूप से डॉ.मनीष त्रिपाठी ने सही सलाह के साथ कुछ जरूरी जरूरी दवाएं भी उपलब्ध करायीं। डॉ.मनीष त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निचले पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और हम उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर किसी न किसी बीमारियों से ग्रसित लोगों का उन तक पहुंच कर इलाज कर रहे हैं। इस मौके पर रविकांत तिवारी, अंबिका प्रसाद गुप्ता, ग्राम प्रधान अहरौला कल्पना चौरसिया, रामजन्म गुप्ता, अशोक कुमार गौतम, शुभम पांडेय, मनोज बरनवाल, राजकुमार गुप्ता, संतोष अग्रहरि, पिंटू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह