आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लायंस क्लब आजमगढ़ द्वारा आगामी 25 फरवरी को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बदरका स्थित डा.वत्सल होम्योपैथी क्लीनिक पर किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डा.भक्त वत्सल ने बताया कि शिविर में बुखार, चर्मरोग, फाइलेरिया, बवासीर, मिर्गी, लकवा, साइटिका, टीबी, गठिया, पथरी, एलर्जी, स्त्री रोग एवं अन्य रोगों की जांच एवं दवा वितरण किया जायेगा। शिविर में डा.अनुतोष वत्सल, डा.सीजी मौर्य, डा.ऋतु अत्रीवाल, डा.नेहा दूबे, डा.वत्सला, डा.देवेश दूबे आदि मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार