मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उज्जवला गैस योजना के तहत ग्राम सभा बरडीहा उर्फ गरेडुवा में पात्रों को प्रधान सोनू यादव के नेतृत्व में मुफ्त गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर सहित घरेलू सामग्रियों का वितरण किया गया। उक्त ग्राम सभा के पात्र अनीता, मीरा, नरमी देवी, मनोज, कुमारी, उषा, बदामी, चंद्रकला आदि महिलाओं में वितरण किया गया। प्रधान सोनू यादव ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लाभार्थियों को समय-समय पर जोड़ने के साथ ही नई स्कीमों के आने वाले पात्रताओं को उनकी सुविधाओं के अनुसार लाभ दिलाया जाता है, जो निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अंगद यादव, डा.सुनिल यादव, अरविंद यादव, चंद्रिका राम, बृजभूषण सिसोदिया आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव