आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर थाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कूट रचित तरीके से मुकदमे में फसाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं मंे चालान करते हुए जेल भेज दिया।
ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ ज्ञानू पुत्र भृगुराज सिंह निवासी सिविल लाईन थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि विपक्षी सुनील कुमार सिंह पुत्र तीर्थऱाज सिंह निवासी ग्राम तहिरापुर थाना रौनापार, नरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र गोरखनाथ सिंह निवासी ग्राम धरौली थाना कप्तानगंज, लालविजय सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम देवखरी थाना कन्धरापुर, बन्दना सिंह पत्नी ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह निवासी ग्राम छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर, ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू पुत्र अज्ञात निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर साजिश कर मैनेजिंग कमेटी श्रीकृष्ण पाठशाला (इण्टर कालेज) आजमगढ़ का प्रबन्धक बनने के लिये फर्जी एवं कूटरचित कागजात के आधार पर व फर्जी मुकदमें में वादी मुकदमा को फंसाने तथा गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मामले में गुरूवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुनील कुमार सिंह पुत्र तीर्थराज सिंह निवासी ताहिरपुर थाना रौनापार को हाफिजपुर चौराहा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार