रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खाते मे पैसा भेजने के नाम पर ढाई लाख की ठगी करने के मामले मे गुरुवार को एसपी सिटी के निर्देश पर दंपति के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।
मेहनगर थाना क्षेत्र के खजूरी निवासी दंपति फरवरी माह मंे थाना क्षेत्र के अंधौरी, बढया, पंदहा गाव मंे पहुचकर महिलाओं का समूह बनाया और 2500 रुपये जमा कर हर माह खाते में एक हजार भेजने का आश्वासन दिया। झासे में आकर अंधौरी से 25, बढया से 60 और पंदहा से 12 महिलाओं ने कुल ढाई लाख रुपये जमा करा लिए। खाते मे पैसा भेजने के नाम पर आधार कार्ड और पासबुक भी लिया। अगले माह 6 महिलाओं के खाते मे एक एक हजार भेज दिये तो अन्य महिलाएं जब फोन करती तो अगले माह भेजने का आश्वासन देता रहा। थक कर एक दर्जन महिलाएं आटो से बुधवार को दंपती के घर खजुरी पहुचे और आटो में बैठा कर पहले मेहनगर थाने फिर रानीकीसराय थाने पहुची। यहा ज्योति, सीमा, शारदा, गुडिया आदि ने पहुंच कर पुलिस को तहरीर देते हुए पकड कर लाये गये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार को सुबह कुछ महिलाएं फिर थाने पहुची और यही से सूचना एसपी सिटी को दी। थाने पर पहुची महिलाओं से बात के बाद तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। तहरीर के आधार पर दंपति के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा