पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर बाइपास स्थित पगरा मोड़ पर मंगलवार की देर शाम युवक को गोली मारने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है। पुलिस के अनुसार तीनोें के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, जिसके कारण युवक को फोन करके वहां बुलाया गया और उसके बाद गोली मार दी गई। स्थानीय लोगों ने युवक को घायलावस्था में मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक करन यादव मनचोभा का निवासी है और उसका हर्रा की चुंगी पर भी मकान है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। करन घर से किसी का फोन आने पर बाहर निकला। बाइक लेकर बद्दोपुर बाइपास मार्ग से पगरा मोड़ पर पहुंचा ही था कि पहले से मौजूद बाइक सवार दो युवकों ने उस पर फायर झोंक दिया और फरार हो गए। गोली लगते ही करन बाइक से नीचे गिर गया। एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मित्रता के दौरान किसी बात को लेकर मनमुटाव के चलते दो युवकों ने करन को गोली मारी। बताया गया कि तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है।
रिपोर्ट-बबलू राय