घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार
आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। गोरखपुर मुख्य मार्ग पर केशवपुर जंगल के पास पिकप व कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही पिकप का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी रही और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
आजमगढ़ से देवरिया जाते समय मुख्य मार्ग पर केशवपुर जंगल के पास जीयनपुर से रिलायंस कंपनी के टावर का तेल लेकर आजमगढ़ जा रही पिकप गाड़ी जिसमें 39 छोटा ड्रम व पांच बड़ा ड्रम डीजल से भरा हुआ था। उसी समय सामने से आ रही कार जो आजमगढ़ से देवरिया जा रही थी की पिकप से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार चालक शाकिर अली पुत्र कोलवान निवासी चरिया बुजुर्ग थाना गौरी जनपद देवरिया व गाड़ी में अंजली मिश्रा पुत्री पुनीत मिश्रा, हर्षित मिश्रा पुत्र पुनीत मिश्रा व सत्यम तिवारी पुत्र जिगना निवासी भटनी देवरिया व अभिषेक मिश्रा निवासी भटनी जनपद देवरिया गाड़ी में सवार थे। इनका आजमगढ़ जनपद में ठेकेदारी का काम चलता है। यह लोग होली के पर्व पर अपने परिवार के साथ घर जा रहे थे कि रास्ते मे दुर्घटना हो गई । उधर से गुजर रहे लोगों द्वारा घायलों को कार का दरवाजा खोल कर बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर जीयनपुर पुलिस पहुंचकर घायलों को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही पिकप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जेसीबी से खींच कर जीयनपुर थाने लेकर आई। जीयनपुर थाने के प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि कार चालक शाकिर अली की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।